Nifty 50 FR 44 Entry Setup

 हम यह FR 44 Entry Setup को Nifty 50 में Option Trading के लिए इस्तेमाल करते है, इसका Success Rate 80 % तक है ! 

अगर आपके पास अभी तक कोई सेटअप नही है तो आप इस सेटअप को आसानी से फॉलो करके पैसे कमा सकते है ! इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का इंडीगेटर फॉलो करने की जरुरत नही है ! 

इसके एकदम से सिंपल से रूल है, बस आपको उस रूल्स को फॉलो करना है और अपने सेटअप के ऊपर विश्वाश करना है ! 

इस सेटअप का Stop Loss भी छोटा होगा लेकिन प्रॉफिट बड़ा होगा! बस Stop Loss और target को फॉलो करना है ! 



Rule of FR44 Entry Setup

➤ इस सेटअप को हम 5 मिनट के Time Frame में Follow करते है, इसके लिए Nifty 50 में कम से कम 75 से 80 Point का गिरावट होना चाहिए !  अगर यह गिरावट 75 पॉइंट से कम है तो यह Setup काम नही करेगा ! 

➤ यह Setup Market के पहले गिरावट में फॉलो करता है ! यानी की यह सेटअप अगर पहली बार बन रहा है तो उसपर सही तरीके से काम करता है, अगर यह Setup दूसरी बार बन रहा है तो यह काम नही भी कर सकता है ! 

FR 44 Setting   में जब हम Fib Retracement को Place करते है तो हम उसकी सेटिंग को अपने हिसाब से फिट करते है ! आप जब भी इस सेटअप को फॉलो करे तो आपको अपने Fib Retracement को Setting को ऐसा रखना है ! 
इसकी सेटिंग को कुछ इस प्रकार से रखना है ! 
  • 0.22
  • 0.44
  • 0.77
  • 1.22
रखना है ! बाकी सभी को Delete कर देना है ! 


➤ FR44 में हमें 0.44 पर Entry लेनी है ! और हमारा पहला Target 0.77 , दूसरा Target 1 और तीसरा Target हमारा 1.22 रहता है ! और हमारा Stop Loss 0.22 रहता है ! 

➤ इस Trade को हमेशा In The Money ही Trade करना है, या ज्यादा से ज्यादा आप At the Money Trade कर सकते है ! 

➤ अगर आप इस Trade को आप Out of Money Trade करते है तो आपका Premium बहुत तेजी के साथ घट जाता है, जिसमे आपका Target Hit होने पर भी Loss हो सकता है !