Breakout Confirmation Entry Setup of Bank Nifty


 

जब भी Market किसी रेंज में फसा होता है तो वह ब्रेकआउट करता है, लेकिन हमें यह पता नही चल पाता है की वह ब्रेकआउट सही है या Fake Breakout है ! 

तो आज हम यही जानने वाले है की आप किस तरह से यह कन्फर्म कर सकते है की यह ब्रेकआउट सही है और आप अपनी Entry उस Breakout पर कर सकते है! 


Rule of Breakout Confirmation 


इसके लिए एक ही रूल सबसे सिंपल है, की रेंज कम से कम 3 या 4 कैंडल का बना हो, इसे हम 5 मिनट के टाइम फ्रेम पर फॉलो करते है !  यानी की वह 20 से 30 मिनट से मार्किट उसी रेंज में फसा हो ! उसके बाद BreakOut ऊपर या नीचे के तरफ करे ! 


हमें तुरन्त Breakout पर Entry नही करनी है बल्कि आपको Break out कैंडल के अंदर 1 या 2 छोटी कैंडल बनाने देनी है जो उस Breakout कैंडल के अंदर उसकी बॉडी होनी चाहिए, और जब उसके बाद Break out हो तो उस Breakout पर हमें Entry करनी है !