Rules of Trading Part 1



⭐ किसी एक SETUP को बनाकर उसे TEST करके उस पर विश्वास करके TRADE लेना है!

⭐ किसी भी SETUP को RESULT को 2-4 TRADE लेकर नहीं देख सकते है, या COMPARE कर सकते है ! आपके उस SETUP पर पुरे महीने TRADE लेना होगा, तब आपको उसकी अच्छाई और बुराई पता चलेगा !

कभी भी HOPE TRADING नहीं करना है , मुझे लगता है SETUP है पर TRADE नहीं करना है!

⭐ कभी भी REVENGE TRADE नहीं करना है!

⭐DOW THEORY कभी नहीं भूलना है!

⭐LOSS में जल्दी निकलना है और PROFIT को RIDE करना है!

⭐ किसी के भरोसे TRADING नहीं करना है, खुद से सीखकर करना है !

 ⭐हमेशा EXTRA पैसे से TRADE करना है , क्योंकि MARKET उसी को पैसे देगा जिसके पास पैसे होंगे !

 ⭐बड़ा PROFIT चलेगा , छोटा PROFIT चलेगा, छोटा LOSS चलेगा, बड़ा LOSS नहीं चलेगा !

⭐ TRADE लेने के बाद सिर्फ INDEX का चार्ट देखना है, नहीं तो MARKET आपको बाहर निकाल देगा !

 ⭐हमेशा बड़े TIME FRAME में  चार्ट को देखना है की MARKET क्या कर रहा है!

 ⭐छोटा STOP LOSS लेने के चक्कर में आप बड़ा PROFIT खो देंगे, इसलिए STOPLOSS को अपना दोस्त मानो !

 ⭐यदि अंगूठा कटने से हाथ बच रहा है तो अंगूठा कटवा लो !

 ⭐SIDE WAYS MARKET में कोई भी STRATEGY काम नहीं करता है! उस समय शांत बैठना है !

⭐OVER TRADE नहीं करना है क्योंकि CHARGES बड़ा हो जाएगा !

⭐LOSS COVER करने के लिए TRADE नहीं करना है 

⭐SETUP हर दिन काम नहीं करता है, तो अपने SETUP का इन्तजार करना है !

⭐POOR TRADER MARKET का पीछा करते है, जबकि PRO TRADER MARKET को अपने LEVEL पर आने का Wait करते है !

 ⭐MARKET को PREDICT करना छोड़ दो को MARKET कहा जाएगा, आप सिर्फ SETUP पर TRADE करो !

 ⭐बिना LOGIC के TRADE मत लो !

⭐STOPLOSS या TARGET का नियम FOLLOW करो !

 ⭐हर दिन के TRADE को Details में लिखो !

 ⭐Setup को Daily Follow करना होगा तभी Result मिलेगा !

 ⭐कभी भी सीखना बंद मत करो, और पुराने नोट्स को पढो