Rules of Trading Part 2

 


ट्रेडिंग एक ऐसा प्रोफेशन  है जहा पर हमें अपने स्किल के साथ साथ अपने साइकोलॉजी पर भी ध्यान देना उतना ही जरुरी होता है ! तभी आप शेयर मार्किट में सही तरीके से काम कर सकते है और एक प्रोफिटेबल ट्रेडर बन सकते है ! 


साइकोलॉजी के मतलब हम कैसे सोचते है, मार्किट को देखकर कैसे व्यवहार करते है और ट्रेडिंग लेने के बाद हमारी साइकोलॉजी कैसी होती है, ये सब आपको धीरे -धीरे आपको मार्किट में काम करने देती है और प्रॉफिट को कमाने देती है ! 


अगर आपकी साइकोलॉजी अच्छी नही होती तो आप शेयर मार्किट में ज्यादा दिन तक टिक नही पाएंगे और आप हमेशा Loss में ही रहेंगे ! इसलिए यह जरुरी है की आप अपने  आदत को सुधारे और अपने साइकोलॉजी पर काम करे और उसे ठीक करे ! 


आज मैं आप सभी को अपने साइकोलॉजी को ठीक करने के लिए तथा कुछ नियम बताने वाला हूँ , जिससे आप Share Market में टिके रह सकते है और Profit कमा सकते है ! 


 * Rules of Trading *


➤  सुबह - सुबह उठकर आपको योगा और व्यायाम करना है, और कम से कम 20 मिनट ध्यान करना है, इससे हमें Screen के सामने बैठने और हमारे साइकोलॉजी को सही करने और मजबूत करने में मदद मिलती है ! 


➤  बिना किसी Setup के बने हुए हमें कोई भी Trade नही लेनी है ! अगर पुरे दिन आपका Setup नही बनता है तो हमें उस दिन कोई भी Trade नही लेनी है ! अगर आप बिना किसी Setup के ट्रेड लेते है तो Loss तो होगा ही साथ में आपको साइकोलॉजी भी ख़राब होती है ! 

➤  Trade लेने से पहले यह कंडीशन जरुर देखना है की अगर ट्रेड ऊपर जायेगा तो क्यों जायेगा और नीचे जायेगा तो क्यों जायेगा ! इससे आप Sure हो जायेंगे और ट्रेड लेने के बाद आपको डर नही लगेगा ! 

➤ Loss Making Trade को कभी भी Average नही करना है, अगर आप Loss Making Trade को Average कर रहे है तो आप अपने Capital को ख़त्म करने के लिए Trade कर रहे है ! 

➤ आप हर दिन ट्रेड करने से पहले यह जरुर तय कर ले की आप आज कितना Loss करने के लिए तैयार बैठे है, आप अपने कैपिटल के 20वां हिस्सा Loss करेंगे तो आप अगले ट्रेड में पिछले Loss को Recover कर सकते है ! 

➤ Trade करने के लिए अपने कैपिटल के 10वें हिस्से का इस्तेमाल करेगे तो आपका डर और टेंशन ख़त्म रहता है, और आपकी साइकोलॉजी पर कोई प्रभाव नही पड़ता है ! 

➤ आप ट्रेड में एंट्री सही जगह पर करे, अगर आप गलत जगह पर ट्रेड में एंट्री लेते है तो आपका Stoploss तुरंत हिट हो जाता है ! अगर आप ट्रेड में एंट्री सही जगह पर लेते है तो आप Over Trading से बच जाते है ! 

आप सिर्फ एक दिन 3  ट्रेड ले -- 
  • अगर आपको पहले Trade में प्रॉफिट हो जाता है तो आपको टर्मिनल को Screen को बंद कर देना है और पुरे दिन में आपको Screen को नही देखना है ! 

  • अगर पहले Trade में आपको अच्छा प्रॉफिट हो जाता है तो और आपको दूसरा ट्रेड करना ही है तो प्रॉफिट के 20% के रिस्क पर आप ट्रेड कर सकते है और इस 20% को आप Stoploss के साथ ट्रेड करे ! इस Trade में प्रॉफिट हो या Loss हो आपको अब हर हाल में Screen को बंद कर देना है 

  • अगर आपके पहले ट्रेड में Loss हो जाता है तो दुसरे Trade में अपने बेस्ट सेटअप का इन्तजार करना है और एंट्री लेनी है , और इस दुसरे ट्रेड में भी Loss हो जाता है तो भी Screen को बंद कर देना है ! 

  • तीसरा ट्रेड तो आपको नही लेना है, अगर फिर भी आप तीसरे ट्रेड के साथ जाना चाहते है तो आपको पहले दोनों ट्रेड में प्रॉफिट होना चाहिए ! उसके बाद दोनों प्रॉफिट के 20 % के रिस्क के साथ ट्रेड ले और Stoploss जरुर लगा ले और इस Trade में प्रॉफिट हो या Loss हो Screen को बंद कर देना है ! 

➤  हमेशा अपने दिमाग में यह रखे की कभी भी होप ट्रेड नही करना है, हमें लगता है की मार्किट ऊपर जायेगा या नीचे जायेगा, इस आधार पर आपको कभी भी ट्रेड नही लेना है, ऐसी स्थिति में आप ट्रेड लेते है तो आपको हमेशा Loss ही होगा ! 


➤  ट्रेडिंग आपको कभी भी घूमते घूमते नही करना है, उसके लिए आपको आराम से बैठकर ही ट्रेड करना है ! 

➤  आप हमेशा एक जैसी कैपिटल से ही ट्रेड करना है , और ट्रेड की क्वांटिटी तभी बढाए जब आपका कैपिटल प्रॉफिट में चल रहा हो, आप अपने कैपिटल के अनुसार ही अपने क्वांटिटी को बढ़ा सकते है ! 

➤  Expiry के दिन सबसे कम Quantity के साथ ट्रेड करना है, क्योकि इस दिन की Volitility बहुत ज्यादा होती है , जो आपके कैपिटल को ० कर सकता है ! 

➤  ट्रेड को लेने के बाद चार्ट को देखना है ना की आपको P & L को कभी न देखे , अगर आप P&L को देखते है तो आप कभी भी बड़े Move को नही पकड़ सकते है और तुरन्त आप मार्किट से बाहर हो जायेंगे ! 

➤  अगर आप अभी सीख रहे है तो आप 5 से 10 के प्रॉफिट पर भी बाहर निकल सकते है ! 

➤  अगर आपको पुरे महीने में 10 से 12 ट्रेड भी मिलते है तो आपको अपने सेटअप से 70 से 100% का प्रॉफिट आसानी से मिल सकता है !