Option Trading और Share Trading में StopLoss का सबसे अहम् भूमिका है, StopLoss आपको लॉस नही करवाता है बल्कि यह आपको और ज्यादा Loss होने से बचाने के लिए लगाया जाता है !
Stoploss के साथ Trading करने से आप लम्बे समय तक मार्किट में बने रह सकता है और अपने Loss को सीमित कर है और और बड़े - बड़े होने वाले Losses से बच सकते है! अगर आप Stop Loss के साथ ट्रेड नही करते है तो आपको बड़े बड़े Loss हो सकते है और तुरंत आपका कैपिटल O हो सकता है !
आज मैं आपको Stop Loss लगाने के कुछ अहम् Rules बताने वाला हूँ की आपको Trading करते समय आपको अपने ट्रेड में कहा पर Stop Loss लगाना चाहिए !
* Rules of Stop Loss *
➤ जब भी हम कोई ट्रेड लेते है तो हमें सही जगह पर Stop Loss लगाने के लिए, हमें Entry सही जगह पर लेनी बहुत जरुरी होता है, अगर हमारा Entry सही जगह पर होगा तो हमारा Stop Loss सही जगह पर लगेगा !
➤ Stop Loss हमारे Trade Pattern और Setup पर डिपेंड करता है की आपका Stop Loss किस जगह पर होगा !
➤ अगर आप Proper Stop Loss को लगाना है तो वह आपके Price पर नही बल्कि आपके Chart Pattern पर होना चाहिए ! हमें कभी भी Stop Loss को Price को देख के नही लगाना चाहिए !
➤ Expiry के दिन Stop Loss आप चार्ट Pattern के साथ आप Price के ऊपर भी लगा सकते है, क्योकि उस दिन Price का Movement बहुत ज्यादा होता है, Weekly Expiry होने के कारण आपका Price 0 भी हो सकता है !
➤ सही Stop Loss को लगाने के लिए आपके Proper Entry के साथ आपकी Trade की Quantity भी सही होनी चाहिए!
➤ अगर आपका सही Entry छुट जाता है तो आपको उस ट्रेड को छोड़ देना है, और अपने अगले Setup का इन्तजार करना है !
➤ हमें Stop Loss हमेशा Resistance Zone या Support Zone के 5 से 10 Point ऊपर या नीचे लगाना चाहिए !
➤ Stop Loss हिट हो जाने के बाद हमें तुरंत ही उस ट्रेड से Exit कर लेना है बिना किसी सोच विचार के ! आपको उस ट्रेड में कभी भी बने रहने की कोशिश नही करनी चाहिए !
