हैमर कैंडल मार्केट रिवर्सल का साइन है, अगर मार्केट डाउन ट्रेंड में है तो वहाँ से मार्केट रिवर्स होकर Up ट्रेंड में चली जाती है, हैमर कैंडल हमेशा Bottom पर बनती है! अगर मार्केट अप ट्रेंड में है तो हैमर कैंडल टॉप पर बनेगी और वहाँ से मार्केट डाउन ट्रेंड में चली जाती है !
हैमर कैंडल टॉप पर या बॉटम पर किस Colour का बन रहा है वो मायने नहीं रखता है, अगर हैमर कैंडल का Colour Red हो या Green हो, वह उसी तरह से काम करता है !
हैमर कैंडल कैसा दिखता है ?
आपको इस प्रकार से चार टाइप के हैमर कैंडल आपको चार्ट पर दिखते है, इसमें कलर कोई मायने नहीं रखता है,
Hammer Candle सबसे अच्छा काम तब करती है, जब मार्केट Up Trend में हो , और उस दिन ५ मिनट के चार्ट पर बहुत ऊपर से गिरते हुए नीचे आ रही हो और कही बॉटम पर अगर हैमर कैंडल बनाती है तो यह बहुत अच्छा काम करती है !
अगर मार्केट Down Trend में है और ५ मिनट के चार्ट पर नीचे से ऊपर आती है और टॉप पर कहीं हैमर कैंडल बनती है तब भी यह बहुत अच्छा काम करती है !
अगर हैमर कैंडल ऊपर या नीचे जाते समय कहीं बीच में बनती है तो यह काम नहीं करती है ! इसलिए आप बीच में बनने पर इसे कभी भी ट्रेड मत करे !
Hammer Candle को Trade कब करना चाहिए ?
हर ट्रेडर चाहता है कि उसे कभी भी ट्रेडिंग में लॉस ना हो, लेकिन यहाँ पर 95 % से ज़्यादा ट्रेडर लॉस करते है, लेकिन मैं हैमर कैंडल का कुछ ऐसे Secret या फिर आप Rules कह सकते है जिसे अगर आप Follow करेंगे तो आपके लॉस ना के बराबर हो जाएगा और आपका Profit 80 % तक बढ़ जाएगा !
📌 सबसे पहले आपको मार्केट के ट्रेंड को पहचानना है की मार्केट अप ट्रेंड में हो या डाउन ट्रेंड में, अगर मार्केट डाउन ट्रेंड में bank nifty में गिरावट कम से कम 120 पॉइंट का होना चाहिये और nifty 50 में यह गिरावट कम से कम 70 पॉइंट का होना चाहिए!
📌 चार्ट पर सबसे पहले आपको पिछले Swing Low को ध्यान में रखकर आपको Support Line खींच लेनी है, और उस Support Line के पास में Hammer Candle बने तो हमे Hammer Candle के Top को Break करते ही Trade को ले लेना है और अपने Resistance Zone के पास या अपने Target का इंतज़ार करना है!
📌 उसी प्रकार से हमे अप ट्रेंड में होने पर Hammer Candle को Resistance Zone में बनने का इंतज़ार करना है और जैसे ही अगला कैंडल Hammer का Low ब्रेक करता है तो हमे ट्रेड को ले लेना है और उसके टॉप का स्टॉपलॉस लगा लेना है और अपने टारगेट का इंतज़ार करना है!
📌 अगर यह हैमर कैंडल कहीं मार्केट ट्रेंड के बीच में बनता है और वहाँ पर कोई भी रेजिस्टेंस जोन या फिर सपोर्ट जोन नहीं है तो हमे उस हैमर कैंडल को छोड़ देना है, उसे हमे ट्रेड नहीं करना है!
Hammer Candle का Stoploss क्या होता है?
Hammer Candle पर अगर आप Trade Support Line के पास में लेते है तो हैमर कैंडल का बड़ा विग होगा यानी कि हैमर कैंडल के सबसे नीचे स्टॉप लॉस को लगाना है, यानी की जैसे ही मार्केट Hammer Candle के Low को Break करे वैसे ही बिना किसी सोच विचार के हमे Stop loss को लेकर Market से Exit कर जाना है!
उसी प्रकार से अगर आप Hammer Candle पर Trade Resistance के पास लेते है तो आपको हैमर कैंडल के Top को Stoploss लगाना है और जैसे ही मार्केट आपका Hammer Candle के Top को Break करे वैसे ही हमे Market से Exit हो जाना है!


