शूटिंग स्टार कैंडल एक मार्केट रिवर्सल का साइन है, यह हमेशा Up Trend के टॉप पर बनती है , ये कैंडल जब भी Uptrend में टॉप पर बनती है तब वहाँ से मार्केट का डाउन ट्रेंड शुरू हो जाता है !
जहां पर भी यह शूटिंग स्टार कैंडल बनता है वहाँ पर मार्केट को ऊपर ले जाने वाले लोग एग्जिट करेंगे और मार्केट को नीचे लाने वाले लोग वहाँ पर एंट्री करते है !
यह आपको हमेशा Up Trend का सबसे Top पर ही बनती हुई दिखाई देती है ! यह कैंडल आपका ग्रीन भी हो सकती है या फिर रेड भी हो सकती है !
शूटिंग स्टार जब भी बन रहा हो तो वह हमेशा टॉप पर ही बना होना चाहिए और शूटिंग स्टार के पहले तीसरे कैंडल के लो को जब ब्रेक करे तब हमे ट्रेड लेना चाहिए, इसके पहले हमे ट्रेड नहीं लेना चाहिए !
शूटिंग स्टार कैंडल का स्टॉपलॉस ?
शूटिंग स्टार कैंडल को जब हम ट्रेड करते है तब हम उसका स्टॉपलॉस शूटिंग स्टार कैंडल के हाई को रख कर ट्रेड करते है , उसके बाद हम स्टॉपलॉस को ट्रेल करते हुए जाते है !
स्टॉपलॉस को ट्रेल करके हम उस जगह पर अपना स्टॉपलॉस बनाते है, जो दूसरा स्विंग हाई बनाता है हम उसे अपना अगला स्टॉपलॉस रखते है !
यानी की जब मार्केट एक नया लो बनाकर जो हाई बनाता है, उसके हाई को हम अपना स्टॉपलोस रखते है !
