Bearish Marubozu candlestick pattern एक strong bearish pattern होता है यह पैटर्न मार्केट में एक Uptrend के बाद बनता है, इस कैंडल के बनने के बाद मार्केट वहाँ से रिवर्स हो जाता है !
Bearish Marubozu को हम किसी भी Market में Follow कर सकते है, इसे आप Nifty 50 , Bank Nifty, Stocks किसी में भी फॉलो कर सकते है!
Bearish Marubozu Candle आपको मार्केट में तीन प्रकार से दिखाई देती है, अगर मार्केट में यह कैंडल एक अच्छे अपट्रेंड कर बाद बनता है तो वह एक Bearish Marubozu कैंडल होता है !
इस तीन प्रकार के Bearish Marubozu Candle आपको मार्केट में देखने को मिलेंगे ! यह कैंडल आपको सबसे टॉप पर या किसी रेजिस्टेंस के पास भी बनता हुआ दिखाई दे सकता है !
Condition of Bearish Marubozu Candle
किसी भी Candlestic pattern को Follow करने के लिए सबसे पहले यह देखना ज़रूरी होता है की क्या वह पैटर्न हमारे कंडीशन पर बन रहा है या नहीं बन रहा है ! तो एक कैंडलिस्टिक पैटर्न को फॉलो करने के लिए भी कुछ कंडीशन है, अगर आपको मार्केट में यह कंडीशन बन रहा है तो हम इस कैंडलिस्टिक पैटर्न पर विश्वास करके ट्रेड लेते है !
📌 सबसे पहले हमे इसे एक Market के Uptrend में इसे Follow करना है, वह Uptrend कम से कम Nifty 50 में 100 पॉइंट्स से ज़्यादा का होना चाहिए ! Bank Nifty में 150 पॉइंट्स से ज़्यादा का और स्टॉक्स में यह अपट्रेंड कम से कम १ % का होना चाहिए !
📌 यह कैंडल हमेशा अपट्रेंड मार्केट में ही फॉलो करना है, इसे कभी भी मार्केट के डाउनट्रेंड में नहीं फॉलो करना है,
📌 अपट्रेंड का कैंडल निफ़्टी का कम से कम ६ से ७ कैंडल बने होने चाहिए, बैंक निफ़्टी में भी ६ से ७ कैंडल का बना होना ज़रूरी है इसे हम ५ मिनट के टाइम फ़्रेम पर फॉलो करते है! अगर आप इसे १५ मिनट के टाइम फ़्रेम पर देख रहे है तो इसे ५ कैंडल का बना होना और डेली टाइम फ़्रेम पर यह ३ कैंडल का ग्रीन बना होना ज़रूरी है !
📌 अगर मार्केट २ या ३ कैंडल में या फिर अचानक से ऊपर चला जाता है तो उसे हम फॉलो नहीं करते है !
Entry Point and Stop-loss of Bearish Marubozu Candle
इस कैंडल का का Entry और Stoploss बहुत ही आसान है, अगर आपको मार्केट में कहीं पर भी यह चार्ट पैटर्न बनता हुआ दिखाई देता है तो हम Bearish Morubozu का Lower Point को Entry Point होता है और StopLoss हमेशा उसके कैंडल का High होता है !
Target of Bearish Marubozu Candle
एंट्री लेने के बाद आपको इसका पहला ट्रेड आपको अपट्रेंड का 50 % रखना होता है और दूसरा टारगेट आपको 88 % रखना है, इसमें आपको २ बार स्टॉप लॉस हिट होने बाद अगर तीसरा टारगेट हिट हो जाता है तो आपके सभी लॉस कवर हो जाता है और आप प्रॉफिट में भी पहुँच जाते है !


