यह पैटर्न हमेशा 2 कैंडल से बनता है, जिसमे पहली कैंडल छोटी रेड होती है और दुसरा कैंडल बड़ा और ग्रीन बनता है ! और यह ग्रीन कैंडल रेड कैंडल को निगल जाती है !
बुलिश एन्गल्फिंग पैटर्न Intraday और Swing Traders का पसंदिता पैटर्न है, ये पहचानने में आसन और ट्रेंड करने में भी आसन होती है !
Condition of Bullish Engulfing Trade
इस कैंडल पर ट्रेड करने के लिए आपको कुछ कंडीशन को फॉलो करना जरुरी होता है, अगर यह पैटर्न इस कंडीशन को फॉलो करता है तो आपको इस पैटर्न पर विश्वाश करके इस पर ट्रेड करना है !
➤ यह डाउनट्रेंड कम से कम Nifty50 में 70 पॉइंट की गिरावट होनी चाहिए ! और Bank Nifty में यह गिरावट में 150 पॉइंट की गिरावट होनी चाहिए!
➤ गिरावट की कैंडल में कम से कम 6 से 7 कैंडल की होनी चाहिए, अगर यह गिरावट २ से 3 कैंडल में ही हो जाती है तो हम इस पैटर्न को ट्रेड नही करते है !
➤ यह पैटर्न किसी सपोर्ट पर बनाना चाहिए, तभी हम इस पैटर्न को फॉलो करते है, अगर यह पैटर्न कहीं मार्किट के बीच में बनता है तो इसे हम फॉलो नही करते है !
➤ मार्किट का ट्रेंड अपट्रेंड में होना चाहिए यानी की मार्किट डेली चार्ट या वीकली चार्ट पर अपट्रेंड में होना चाहिए ! अगर यह पैटर्न डाउनट्रेंड मार्किट में बनती है तो हम इसे नही फॉलो करते है या फिर आधे क्वांटिटी से ट्रेड करते है !
Entry , Stoploss and Target
इस चार्ट पैटर्न के बनने के बाद इसे ट्रेड करने के लिए एक एंट्री पॉइंट और स्टॉपलॉस पॉइंट बहुत ही आसन है, आप इस चित्र में देख सकते है !
➤ इसमें आपको Bullish Engulfing Candle के बनने के बाद जैसे ही अगला कैंडल उसका ब्रेकआउट दे वैसे ही आपको वहा पर एंट्री ले लेनी है !
➤ उसका Stoploss आपको उसी Bullish Engulfing Candle का Lowest Point को Stoploss रखना है !
➤ इसका पहला टारगेट आपको गिरावट का 50% रखना है और दूसरा टारगेट आपको 88 % का रखना है !


